Wednesday 9 August 2017

लोकतंत्र का चिर हरण करने वालो को सबक सिखाया ?

  अमित शाह ने पटेल को हराने में हर हथकण्डे का इस्तेमाल किया. सबसे पहले शंकर वाघेला से बग़ावत करवाकर, विधायक खरीदकर कांग्रेस को 57 से 44 पर पहुँचाया.फिर बाकी विधायकों को धमकाया और कर्णाटक में मंत्री शिवकुमार के प्रतिष्ठानों पर सीबीआई के छापे डलवाये गये. विधायकों को डराने के लिये राहुल गाँधी पर हमला करवाया गया और ऐन वोटिंग में वाघेला के पठ्ठे तीन विधायकों से क्रॉस वोटिंग करवाई गयी.?
शक्तिसिंह गोहिल अंगद के पैर की तरह अड़ गये. उन्होंने ही बाग़ी विधायकों की काली करतूत को चुनाव आयोग के नोटिस में लाया और तत्काल प्रसारित विडिओ ने देशभर में माहौल बनाया ? कांग्रेसी एकजुटता जुटे रहे टस से मस न हुये कांग्रेस थिंक टैंक ने अंतिम क्षणों में सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ का एक निर्णय चुनाव आयोग को दिया, जिसके बाद आयोग के पास और कोई चारा नहीं बचा और उसे कांग्रेस की माँग कानूनी रूप से माननी पडी.?
कांग्रेस ने शाह के मोहरों से ही शाह को पीटा.बौखलाहट में बीजेपी ने मतगणना रुकवाने की कोशिश की लेकिन चुनाव आयोग की सख्त कार्यवाही की धमकी के बाद शाह की रणनीति हवा हो गयी.? एक और समृदशाली विधायक बिक गये वहीँ 14 आदिवासी विधायक जो फूस के छप्पर में रहते है ,उन्होंने अमित शाह की वैभव को ठोकर मार कर लोकतंत्र का चिर हरण करने वालो को सबक सिखाया ?
ख़ुद को अजेय मानने वाली मोदी-शाह की जोड़ी को उसके घर में मिली यह हार लम्बे समय तक याद रहेगी...?? कांग्रेस के नेताओ में जान आयेगी,विधान सभा चुनाव के मद्दे नजर ''अहमद पटेल की जित'' की अहमियत और शख्सियत का लाभ कांग्रेस को उठाना चाहिये ?