Monday 16 March 2020

सिंधिया मप्र भाजपा का चेहर होंगे !

सिंधिया  मप्र  भाजपा  का चेहर होंगे  आगामी  विधान सभा चुनाव के बाद  आश्चर्य नही ज्योतिरादित्य ,मुख्यमंत्री की कुर्सी  पर आसीन हों क्योकि ,  मोदी,  शाह   अपनी नई   टीम  तैयार  करने में जुटे हे , मप्र  में जहाँ  शिवराजसिंह को अमित शाह  पसंद नहीं करते, वही कैलाश  विजयवर्गीय  मोदी को पसंद नहीं , ऐसे में महाराज को  नई आशा और उम्मीद के साथ  मोदी शाह लाये हे मप्र भाजपा के  नेतृत्त्व  के लिये !!
अग्रिम बधाई।।

Sunday 15 March 2020

जब राजनीती में वफादारों की चर्चा होगी तो तुलसीराम सिलावट का नाम आयेगा !

  जब  जब  राजनीती  में वफादारों  की चर्चा होगी तो  तुलसीराम  सिलावट [ पहलवान ]  का नाम  बड़े  आदर्श  के साथ  लिया जाएगा ! तुलसी भैय्या  अपने राजनैतिक कॅरियर  में  छात्र  राजनीती  से ही  अपनी वफादारी के कारण   नेतृत्व से  संधर्षशील ही  रहे  है  !   हे ! 

 

Saturday 14 March 2020

देश मे हा हा कार , सरकार गिराने में व्यस्त देश के सरमायेदार।।


WHO कह रहा है कि अगर भारत में कोरोना फैला तो हालात बेकाबू हो जाएंगें।
लेकिन सरकार फिलहाल विधायकों को खरीदने में व्यस्त है। मप्र की सरकार गिराने में ज्यादा इंट्रेस्टेड है।
जहाँ एक ओर पूरा विश्व इस महामारी को गंभीरता से ले रहा है,वही हमारे यहाँ नेताओं द्वारा अभी भी रोड शो किये जा रहे हैं,,ये सोचे बगैर कि जो हजारों की भीड़ वो इकट्ठा करवा रहे हैं,,उनमें अगर एक व्यक्ति भी कोरोना इन्फेक्टेड हुआ तो क्या होगा..?
इस वक़्त अगर देश में एक सेंसिबल सरकार होती तो हर प्रकार की राजनीतिक गतिविधियों में रोक लगाती और कहती कि देश में इस समय आर्थिक और स्वास्थ्य इमरजेंसी है,,एक गंभीर "संकट-काल" है।सरकार बनाने या गिराने का काम हम बाद में करेंगें,,राज्यसभा चुनाव भी बाद में होंगें,,संसद में अन्य किसी राजनीतिक मसले पर चर्चा भी नहीं होगी,,फिलहाल हमारा एकमात्र ध्येय भारत को इस महामारी से बचाना होना चाहिए और शेयर बाजार को संबल प्रदान करना होना चाहिए।।
सरकार का वित्त विभाग इस समय कुछ नए ऐलान करके निवेशकों को राहत दे सकता था,डूबती हजारों कंपनियों को टैक्स राहत की घोषणा जैसा कुछ किया जा सकता है ,आप कल्पना करो अगर देश के ग्रामीण इलाकों और गरीब बस्तियों तक कोरोना पहुँचा तो आधी आबादी को बचा नहीं पायेंगें हम! शेयर बाजार की अगर यही दशा रही तो बैंक,बीमा कम्पनियां सब के सब बर्बाद हो जाएंगें और आपका सारा पैसा कागज के टुकड़ों में बदल जायेगा।।

Monday 9 March 2020

बुरा न मानो होली हे टाइटल 2020 औदुम्बर ब्राह्मण महा सभा !! धीरज - दुबे !


1  अध्यक्ष  ओम  दुबे -- चाहुगां   में  तुझे  सांझ  सवेरे  फिर  कभी अब नाम पे तेरे आवाज में न दूगां !
2  प्रधान मंत्री  प्रदीप जोशी --  अब चाहे  मा  रूठे  या बाबा यारा मेने तो हाँ करली ,अब रब रूठे  चाहे दुनिया मेने तेरी बांह  पकड़ली ,! निजानंद  सेवा समिति से नात्रा कर लिया !
3 उपाध्यक्ष , अजय चौधरी --  मेरे दिल में आज कया है , कोई  कहे तो में बता दूँ , !
4 भवन मंत्री - आशुतोष शर्मा - ज़रा  सबर  तो कर मेरे यार  थाम ज़रा दिलदार , होले  होले  हो जाएगा प्यार  वरना जल्दी में रह जायेगा बाहर !
5 संयुक्त  मंत्री --  योगेश  व्दिवेदी -- आवाज  दो  हम एक है  !
6 उत्सवमंत्री - मनीष पाठक - नाचे कूदे  बांदरी  खीर खाये फ़क़ीर !
7  वित्  मंत्री -- ललित जोशी -  खाई हे रे  हमने कसम  सग रहने की !
8  प्रचार मंत्री - दिलीप दुबे --  दिल दिया हे जान  भी देंगे  ऐ  सनम  तेरे लिए , हम जियेंगे और मरेंगे ऐ  सनम तेरे लिए  !
9 अध्यक्ष  समृद्धि --सुरेश  दुबे -- टाइगर  अभी  ज़िंदा हे !
10 महासंघ  अध्यक्ष - सतीश जोशी - अगर   तुम  नहीं हमसे तो  हम भी नहीं तुमसे ,हुनर  से  अपने कद को बढ़ाना जानते हे हम ,  अगर  ज्यादा  नहीं तुमसे तो कम भी नहीं तुमसे !!
11  सूर्यादादा --  जीना यहाँ  मरना यहां  इसके सिवा जाना कहाँ  जी चाहे जब हमको आवाज दो  हम हे यही कल थे जहाँ !
12   अभिमन्यु जोशी -  थोथा   चना  बाजे घना  !
13 मुकेश  पाठक -   तेरे  प्यार का आसरा  चाहता हूँ , वफ़ा  कर रहा हूँ  वफ़ा  चाहता हूँ !!                               14 अध्यक्ष ओदुम्बर  युवा संगठन - तुम जो मिल गए हो तो लगता हे जहाँ  मिल गया , एक भटके हुए राही  को कारवां मिल गया !
                                                                                           
15 नागेश व्दिवेदी - हमसे  क्या  भूल हुई जो ये सजा हमको मिली , अब तो चारो ही तरफ बंद हे दुनिया की गली
16 अजय  बक्शी - वफ़ा जिनसे की बेवफा  हो गए वो वादे  मोहब्बत के कहाँ  खो गए !
17 आशुतोष पुराणिक - तुम्हारी भी जय जय हमारी भी जय जय  न तुम हारे न हम हारे !
18 तुषार जोशी -  जा मुझे न अब याद आ  मुझे भूल जाने दे  भूल जाने दे जा  !
19 सुनील चौधरी - कोइ  साथ न दे मेरा  चलना मुझे  आता हे , हर आग से वाकिफ हूँ  जलना मुझे आता हे !
20 धीरज दुबे - न कुछ  पाने की आरजू हे न खोने का गम , जैसे  सदा से हे  वैसे ही रहेंगे हम ! हम नहीं सुधरेंगे !
21 केशव दादा -- गेरो  पे करम  अपनों  पे सितम  ऐ  जाने वफ़ा  ये  जुल्म न कर !!
22 मोहित  पुराणिक - बन्दे  में हे  दम  ये  हे  छुपा रुस्तम !!
23 ओम जोशी , डमरू -- दूर  से देखे  और  ललचाये  प्यास नजर की बढ़ती जाए !
24 धर्मेंद्र  जोशी -- मेरे पेरो में घुँघरू  बंधवा दे  तो फिर मेरी चाल देख ले !
25 अचल दुबे -- में  चुप  रहुगा , व्हाट्सऐप  फेस बुक पर मिलुंगा !
26 निर्मल उपाध्याय -- मेरी आवाज सुनो , !
27  के, डी  परसाई --  दूर गगन की छांव में
28  मुरलीधर  जोशी -- अभी न  जाऊँगा  छोड़ के  की दिल अभी भरा नहीं !
29  योगेंद्र  ज्योतिषी --  में  ना  भूलूगाँ  उन   रस्मो  को उन  कसमो  को उन रिश्ते  नातो को !
30 नरेंद्र  चौधरी --  तुम मुझे यूँ  भुला न पाओगे ,!

Sunday 8 March 2020


।। बुरा न मानो होली है 2020 ।!

।। बुरा न मानो होली है 2020 ।!
 1 नरेंद्र मोदी --,,, ऊपर से बेल बूटे अंदर से पेंदे फूटे।
2 अमित शाह,--,हमे अपनो ने लूटा गेरो में कहा दम था ,मेरी कश्ती भी वहां डूबी जहां  पानी  कम था, हाल  में विभिन्न राज्यो में हारे विधान सभा चुनाव , खासकर  महाराष्ट्र ।
3 कैलाश विजयवर्गीय ,--, अग्निपथ । बंगाल का चुनाव ।
4 पीयूष गोयल,--, पांचो ऊँगली घी में सिर कड़ाई में ,  ये  अमित शाह और  मोदी के ख़ास हे !
5 स्मृति ईरानी ,--, मुफ्त हुए बदनाम किसी से हाये दिल को लगा के ।  મોટા માથાને કારણે
6 निर्मला  सीतारमन,,-- खोटा नारियल होली में ।
7 अरविंद केजरीवाल ,--,  हम  किसी  से कम नहीं , ये न समझो  हम् मे  दम  नहीं !
8 कमलनाथ,,--  दौड़  बिल्ली  चूहा  आया  !
9 शिवराज मामा,,  --  थोथा चना बाजे घना !
10 जीतू  पटवारी -बड़े काम का बंदर , नाचे तो जीतेन्दर , मारे तो धर्मेंनदर , हे बहुत सी खूबी  इसके अंदर
 11 तुलसीराम सिलावट -- तुम्हारी भी जय जय हमारी भी जय जय न तुम हारे न हम हारे !
13 सज्जनसिंह वर्मा -- सबसे बड़ा नादाँन वही हे , जो समझे नादाँन मुझे कोण कोण कितने पानी में सबकी हे पहचान मुझे !
13 ज्योतिरादित्य सिंधिया,--, वादा तेरा वादा वादे पे तेरे मारा गया बन्दा में सीधा साधा !
14 कन्हैया कुमार ,, चाहा था बनु प्यार की राहो का देवता , मुझको बना दिया गुनाहो का देवता !