Thursday 23 March 2017

चुनावी राजनीती का जिग्र होगा तो आपका चुनावी प्रबंधन उदाहरण होगा ?


भारतीय राजनीती की दिशा और दशा को बदलने का जो महत्वपूर्ण काम अमित शाह ने किया है उससे सारा देश आंदोलित हुआ है / लोकतंत्र में जब भी चुनावी राजनीती का जिग्र होगा आपका चुनावी प्रबंधन का आदर्श उदाहरण होगा / आपकी प्रेरणा से मध्य्यमवर्गीय शाकाहारी उदार सवर्ण हिन्दू और बड़ी संख्या में ब्राह्मणों को संगठित करने का अभियान सफल रहा है / समाज का ये वही वर्ग है जो आजादी के बाद से बनने वाली सरकारों की रीढ़ की हड्डी रहा है क्योकि कट्टरपंथी चाहे किसी भी समुदाय के हो अपने दम पर सरकार नही बना सकते लेकिन शांतिप्रिय सहिष्णु हिन्दू जो विकास और शान्ति चाहता है को मोदी के विकास के नारो ने संगठित कर लिया था और अब उसे सोशल मीडिया पब्लिसीटी क्रिया कलापो जोशीले नारो से भगवा अर्जेन्टा में रंग दिया जाने लगा  है   ताकि 2019 में कोई चुनोती ही न रहे ? इस वर्ग के प्रति  उदारता और भाजपा से मिले सामान और  सुरक्षा से सारा समुदाय अभिभूत है ?

No comments:

Post a Comment