Wednesday 21 September 2016

// कड़वा सच ? मोदीजी को यू एन ओ में दबाव बनाना चाहिये ?

 मोदीजी को यू एन ओ में दबाव बनाना चाहिये  ? की पाकिस्तान आतंकवादी देश घोषित हो ? ये घोषित होते ही साले पर इतने प्रतिबंध लग जाए की खुद ब खुद मर जाएगा / वैसे भी पाकिस्तान में हालात गंभीर है इस लिये कश्मीर के नाम पर उलझन कर अपनी सत्ता बचाने की ये राजनीतिक चाल है / इस्लामिक आतंकवाद और कट्टरता फैलाने की लाख कोशिशो के बावजूद भारत के देश भक्त मुसलमानो को मानना पड़ेगा भले आपस में छिटपुट दंगे हो जाते है ? पर ऐसे तत्वो को कश्मीर के अलाव देश के अन्य हिस्से में कही भी किसी ने भी पनाह नही दी / वरना दुनिया की सबसे ज्यादा मुस्लिम आबादी वाला हमारा देश है ?

No comments:

Post a Comment