Wednesday 31 July 2019

तीन तलाक , वाहवाही के लिए बनाया कानून आधा अधूरा है !

कड़वा सच
Wednesday, 31 July 2019
तीन तलाक , वाहवाही के लिए बनाया कानून आधा अधूरा है !
तीन तलाक आधा अधूरा !!
संसद में बिल पास होने के बाद कोई भी मुस्लिम पति अपनी पत्नी को तीन बार तलाक बोलकर तलाक नहीं दे सकता , लेकिन पहली पत्नियों को बिना तलाक दिये तीन शादी रचा सकता , तो महिला की तो ज्यादा दुर्गति होगी !, बेहतर होता तय मैहर की रकम चुका , पहली पत्नी को तलाक दे फिर अन्य शादी करे , महिला भी मैहर की रकम ले दूसरा घर बसाने को स्वतंत्र हो !
लेकिन व्यवहारिक परिस्तिथियों को समझे बिना सिर्फ वाहवाही के लिए बनाया कानून आधा अधूरा है !
धरातल पर हिन्दू मरीज एक्ट के तहत न्यायालय में सालो से हजारो तलाक के मामले अव्यवहारिक पेंचदी पूर्ण कानून के कारण पेंडिग पड़े , तलाक चाहने वाले तलाक मांगते मांगते बूढ़े हो गए बच्चे बेबारे हो रहे , कानून टाइम पास कर अपना क्षेत्राअधिकार दिखा फुला नहीं समा रहा !
इसलिए रोज पीड़ित इस अव्यवहारिक कानून की छजिया उड़ाकर आपसी समझ बुझ से रोज नोटरी के माध्ययम से तलाक अपना रहे !  इतने पर भी  जिम्मेदार लोग  नई  क़ानूनी पेचदगियाँ  खड़ी  कर फुले नहीं समा रहे !

No comments:

Post a Comment