Friday 18 November 2016

// राहुल की दिशा हिन् राजनीती फीकी है सरस नही //

// राहुल की  दिशा  हिन्  राजनीती फीकी है सरस नही //
राहुल की राजनीती फीकी है सरस नही ! क्योकि ये भावना प्रधान देश है और सोनिया राहुल को लोगो की भावनाओ को भड़काना नही आता वे दोनों इसीलिए असफल है ! जबकि इसी हथियार से प्रियंकाजी ने माँ बेटे को जीत दिलवाई ! राहुल के लिए बेहतर है लोगो से भावनात्मक रूप से जुड़े बाप और दादी की शहादत को नजर अंदाज न करे और मोदी का नाम लेना बंद करे ? जनता खुद बखुद शौर मचाएगी लेकिन आप आलोचना करोगे तो सिम्पेथी मोदीजी के साथ जाएगी और बीजेपी आप को अपने कायर्काल का आईना दिखाएगी और कांग्रेस मुक्त भारत की भविष्यवाणी चरितार्थ हो जायगी ? इसलिये बेहतर है इन सब बातो को ठंडी होने तक अपने संगठन को ग्रास रूट तक मजबूत करो ! देशहित में अच्छे कार्यो की प्रशंसा करने की आदत डालो जनता की सहानुभूति मिलेगी क्योकि भारत का लोकतंत्र नीतियों से नही दिल से चलता है ? दिल जितने की कला आना चाहिए ! केजरीवाल की तरह मीडिया में बने रहने के लिये मोदी से कंपीटिशन कर राष्ट्र हित के खिलाफ उलुल जुलूल बयान बाजी कर अपने प्रति लोगो में नफरत पैदा न करे ? क्योकि ये आपा धापी चार दिन की है अभी जनता को जो बेहतर लगा रहा है उसके नतीजे भी बेहतर आने लगे तो ? मुँह छुपाना मुश्किल होगा अत: बेहतर है चुप रहे समय का इंतजार करे ? समय बड़ा बलवान होता है ?

No comments:

Post a Comment