Friday 17 April 2015

नादा की दोस्ती जी का जंजाल

रियल स्टेट बिल केंद  सरकार का   इस बिल में निमार्ण  लागत का पचास प्रतिशत  बैंक  में  पहले ग्यारंटी बतौर जमा करने का प्रावधान व्यक्तिगत या छोटे मोटे रियल स्टेट कारोबारियों को बाहर कर मल्टिनेशन कम्पनियो के हाथो में सारा रियल स्टेट मार्किट सौपने का षड्यंत्र हे ! मल्टिनेशन कम्पनियो के लिये भूमि अधिग्रहण बिल पहली और रियल स्टेट बिल दूसरी सौगात हे ! इससे पहले भाजपा की अटल सरकार ने शहरी सीलिंग एेक्ट समाप्त कर देश में जमीन के भाव आसमान पर चढ़ा दिए ! एक आम आदमी को जमीन और मकान से महरूम कर दिया ! इसके कारण  पिछले  बीस वर्षो में अमीर और अमीर तथा  गरीब और गरीब होता जा रहा हे !
किसी ने  सच  कहा हे  :: नादा की दोस्ती जी का  जंजाल  !

कड़वा   सच  !

No comments:

Post a Comment